हरिद्वार। प्राथमिक शिक्षकों के अकादमिक अनुसमर्थन हेतु संकुल स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन विभिन्न संकुल केंद्रों पर किया गया। जिसमें प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
विदित हो कि अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण विभाग उत्तराखंड के निर्देश पर प्राथमिक शिक्षकों के अकादमिक अनुसमर्थन हेतु संकुल स्तरीय बैठकों का हर माह आयोजन किया जा रहा है। इन बैठकों में मुख्य सन्दर्भदाताओं के साथ अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के समन्वयक सहायता करते हैँ। सितम्बर माह से संकुलवार हर माह इन बैठकों का आयोजन किया जा रहा जिस फेहरिस्त में यह चौथी बैठक थी। जमालपुर संकुल में आयोजित बैठक में माह दिसंबर में पढ़ाये जाने वाले गणित, हिंदी, अंग्रेजी एवं हमारे आसपास विषयों पर चर्चा हुई। चर्चा का मुख्य बिंदु सीखने के प्रतिफल पर केंद्रित था। फाउंडेशन के समन्वयक मनोज पंत के सहयोग से प्रतिभागियों ने अपना प्रस्तुतीकरण दिया तथा शिक्षकों ने पाठ योजना एवं प्रस्तुतीकरण पर अपने सुझाव दिये।
प्राथमिक _संकुल स्तरीय मासिक बैठक कार्ययोजना _ Dec_March