हरिद्वार। वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक डॉ. शिवा अग्रवाल ने आज अपनी पुस्तक यादों के दस्तखत की प्रति मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को भेंट की। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने उन्हें शिक्षकों के नवाचार एवं विद्यालय में कार्यों को समाज के सामने लाने का आह्वान किया।
25 वर्षों से लेखन में सक्रिय प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कार्य का लंबा अनुभव रखने वाले शिक्षक डॉ. शिवा ने आज अपने काव्य संग्रह ” यादों के दस्तखत ” की प्रति मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के. गुप्ता एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा आशुतोष भंडारी को भेंट की।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री गुप्ता ने कहा कि उन्हें खुशी है कि शिक्षा विभाग में डॉ. शिवा जैसे विलक्षण प्रतिभा के धनी अध्यापक हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में खूब नवाचार करें एवं विद्यालय एवं शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्यों पर भी एक दस्तावेज तैयार कर आम जनमानस के सामने लाएं जिससे अन्य शिक्षक भी प्रेरित हो सकें। जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा आशुतोष भंडारी ने भी डॉ. शिवा को पुस्तक के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।