टिहरी । भिलंगना ब्लाक के जीआईसी नौलबासर में सुबह प्रार्थना सभा के बाद एक छात्रा अचानक चिल्लाने लगी। जिससे वहां छात्र-छात्राओं के साथ सभी शिक्षक एकत्रित हो गए। इसके कुछ देर बाद ही दूसरी छात्रा ने भी चिल्लाना शुरू कर दिया। शिक्षक उनकी तबीयत के बारे में पूछने लगे तो कुछ देर बाद ही वह शांत हो गई।
प्रधानाचार्य ने उनके परिजनों को सूचना देकर उन्हें घर भेज दिया। उसके बाद वह दिनभर सामान्य रही। बासर पट्टी के नौल बासर इंटर कालेज में शनिवार सुबह रोज की तरह प्रार्थना सभा समाप्त हुई। सभी छात्र-छात्राएं अपने-अपने क्लास रूम में जाने लगे। इस दौरान कक्षा 12ए की एक छात्रा चिल्लाने लगी। वहां विद्यार्थियों की भीड़ एकत्रित हो गई। तभी उसी क्लास की दूसरी छात्रा भी चिल्लाने लगी। शिक्षक उनकी तबीयत के बारे में पूछने लगे तो वह कुछ देर में सामान्य स्थिति में आ गई। शिक्षकों ने उनसे चिल्लाने का कारण पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाई। कॉलेज के प्रधानाचार्य धन सिंह कंडारी ने बताया कि छात्राएं इसका कारण नहीं बता पाई। उनके परिजनों को बुलाकर दोनों छात्राओं को भेज दिया गया।