हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिवगढ़ ने गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नया कीर्तिमान स्थापित किया है। विकासखंड बहादराबाद जनपद हरिद्वार स्थित शिवगढ़ में पढ़ने वाली कक्षा 5 की छात्रा विशाखा का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय रोशनाबाद में कक्षा 6 के लिये हुआ है। इस सफलता से उत्साहित विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बाबूराम एवं ग्राम प्रधान बबली देवी द्वारा चयनित छात्रा विशाखा व विद्यालय की प्रधानाध्यापक श्रीमती मंजू कपूर, राकेश सिंह, राजीव कुमार व मुनेश कुमार को बधाई दी गयी। विद्यालय से पिछले वर्ष भी विद्यालय के छात्र अंशुल का चयन सैनिक स्कूल व जवाहर नवोदय विद्यालय में हो चुका है। विद्यालय की प्रधानाध्यापक ने बताया की बच्चों को विशेष कार्ययोजना के तहत तैयारी कराई जाती है विशाखा का चयन पूरे स्टाफ को ऊर्जा प्रदान करेगा और हम भविष्य में भी इस तरफ के परिणामों के लिये आशान्वित हैं। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौर ने इस सफलता के लिये छात्रा एवं स्टाफ को बधाई दी है।