हरिद्वार। समग्र शिक्षा के अंतर्गत जनपद स्तरीय मैथ्स विजार्ड एवं इंग्लिश जीनियस प्रतियोगिता 2024 आज राजकीय इण्टर कॉलेज भेल रानीपुर में संपन्न हुई। जिसमें इंग्लिश जीनियस प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बहादराबाद की कुमारी वैष्णवी ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने पर वैष्णवी को खंड शिक्षा अधिकारी/ प्रभारी उप शिक्षा अधिकारी बहादराबाद विनोद कुमार ने सम्मानित किया। इस अवसर पर विनोद कुमार ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैँ। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से उनका मनोबल ऊंचा होता है। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों ने कोई स्थान प्राप्त नहीं किया वह भी मायूस न हों निरंतर अपना श्रेष्ठ देते रहें। प्रभारी बीआरसी मुकेश कुमार ने भी बच्चों को बधाई दी। इस अवसर पर सुमित चौहान सहित अन्य अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया।