हरिद्वार। नेशनल मोमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम ( NMOPS) के आह्वान पर रूड़की नगर में निकाले गए पेंशन मार्च में कर्मचारियों का आक्रोश नजर आया। मार्च के दौरान कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। साथ ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। बृहस्पतिवार को राजकीय इंटर कॉलेज से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आवास तक एक विशाल पेंशन मार्च निकाला गया जिसमें विभिन्न विभाग के कर्मचारी शामिल थे। मार्च की अगुवाई विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष, मंत्रियों ने की। पेंशन मार्च में सभी ने एक स्वर में तत्काल पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग उठाई। जिलाध्यक्ष सुखदेव सैनी, जिला मंत्री दीपक चौहान ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली तक आंदोलन जारी रहेगा। गढ़वाल मंडल अध्यक्ष विकास कुमार शर्मा, राजकीय शिक्षक संघ हरिद्वार के अध्यक्ष हरेंद्र सैनी एवं मंत्री रविंद्र रोड़ ने पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि पेंशन हमारा अधिकार है जिसे लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि यूपीएस एक छलावा है। इस मौके पर डॉ. शिवा अग्रवाल, शरद भारद्वाज, रवि कुमार गोस्वामी, सुरेंद्र, तेज प्रकाश, प्रमोद अधाना, चद्रकांत बिष्ट, तारा सिंह, निजपाल सिंह, अमर क्रांति, राजीव चौहान, अजय चौहान, मंत्री दर्शन सिंह पंवार, भोपाल सिंह सैनी, प्रदीप त्यागी, राजेश सैनी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।