उफ्फ ये टीचर हैं या हैवान! छेड़छाड़ के आरोप में पहुंचा सलाखों के पीछे

हरिद्वार। सात साल की मासूम छात्रा एक निजी स्कूल के शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। छेड़छाड़ के बाद आरोपित शिक्षक ने छात्रा को डराया धमकाया लेकिन उसने साहस दिखाते हुए 40 वर्षीय शिक्षक की घिनौनी करतूत के बारे में अपनी मां को बताया। पुलिस ने तुरंत लिखित तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।

मंगलौर क्षेत्र के एक पब्लिक स्कूल में कक्षा एक में सात वर्षीय बच्ची पढ़ रही है। पुलिस के मुताबिक छात्रा को शिक्षक ने स्कूल में सुनसान जगह ले जाकर छेड़खानी की थी। छेड़खानी का विरोध करने और किसी को आपबीती बताने से रोकने के लिए बच्ची को डराया-धमकाया गया था। स्कूल की छुट्टी होने से पूर्व छात्रा की मां दवा लेने जा रही थी और बेटी को स्कूल लेने के लिए पहुंची थी। वहां छात्रा ने साहस का परिचय दिया और अपनी मां के सामने शिक्षक की पूरी करतूत बता दी। मां ने परिवार के लोगों को शिक्षक के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर शिक्षक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।

चार शादी कर चुका है शिक्षक

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि शिक्षक ने जम्मू-कश्मीर से बीएड किया हुआ है। वह चार शादियां कर चुका है। हाल ही में अपने साथ रह रहे बच्चों की शादी भी की है। शिक्षक की पहली पत्नी का 20 साल पूर्व देहांत हो गया था। फिर शिक्षक ने तीन शादियां और कीं। रुड़की और बिजनौर की महिलाओं से शिक्षक ने विवाह किया था। अब शिक्षक अकेले रह रहा था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *