दो मॉडल कॉलेज एवं शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र को शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की हाँ

हरिद्वार। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उच्च एवं विद्यालयी शिक्षा विभाग की संयुक्त बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की समीक्षा की। श्री प्रधान रविवार को पतंजलि विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव में हिस्सा लेने आए हुए थे।

उन्होंने कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के पाठ्य पुस्तकों को स्थानीय विषयों को समाहित करते हुए तैयार करने के निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री ने बाल वाटिका के संचालन को लेकर कुछ जरूरी निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

रविवार को हरिद्वार जनपद के भ्रमण पर आए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने डामकोठी में अधिकारियों की बैठक में राज्य में नई शिक्षा नीति-2020 को लेकर अधिकारियों से चर्चा की।

बैठक में मौजूद प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में चला जा रहे सभी कार्यक्रमों की जानकारी दी। नई शिक्षा नीति को प्रदेश में लागू करने से अवगत कराया।

उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से राज्य में समग्र शिक्षा के बजट में वृद्धि, वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य की समस्त पाठ्यपुस्तकों एवं राज्य के शिक्षा ढांचे को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के आलोक में संचालित करने का आग्रह किया। उच्च शिक्षा के तहत दो मॉडल महाविद्यालय एवं टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना की मांग की। जिस पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री अपनी सकारात्मक स्वीकृति प्रदान की।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग की निदेशक प्रो. अंजु अग्रवाल, संयुक्त निदेश व प्रभारी रूसा प्रो. ए.एस.उनियाल, प्रभारी निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल सती, प्रभारी निदेश बेसिक शिक्षा अजय कुमार नौड़ियाल, एपीडी समग्र शिक्षा कुलदीप गैरोला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *