शिक्षा का अधिकार डेस्क। प्रदेश में शिक्षकों को पूरे सेवाकाल में तीन पदोन्नति दिए जाने का मासोदा तैयार किया जा रहा है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो शिक्षा निदेशालय इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजेगा। शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को निर्देश दिए हैं।शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा को दिए निर्देश में कहा कि प्रारंभिक शिक्षा संवर्ग के शिक्षकों को तीन पदोन्नति का लाभ देने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाए।बता दें कि प्रारंभिक शिक्षा संवर्ग के अधिकतर शिक्षक एक या दो पदोन्नति के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनकी पहली पदोन्नति प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय या जूनियर हाईस्कूल के सहायक अध्यापक के पद पर होती है। ये दोनों पद समान ग्रेड के हैं (जिनका विषय संयोजन नहीं होता, उन्हें प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय में भेजा जाता है और शेष को जूनियर हाईस्कूल सहायक के पद पर पदोन्नति दी जाती है साथ ही विकल्प भी लिया जाता है)। जबकि दूसरी पदोन्नति जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक पद पर की जाती है, इसके बाद पदोन्नति के रास्ते बंद हैं। जिससे शिक्षकों में नाराजगी है।