हरिद्वार। ऋषभ पंत स्टार क्रिकेटर बन चुके हैँ। आईपीएल की बोली में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में इस बार उनको टीम में लिया गया है। मौत के मुहाने से बचकर वापसी और शानदार प्रदर्शन की बदौलत रूड़की का यह क्रिकेट खिलाड़ी आज अंतराष्ट्रीय मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है। ऋषभ अपनी जान बचाने वाले दो युवा रजत और निशु का भी शुक्रिया अदा करना नहीं भूले तथा दोनों को स्कूटी गिफ्ट की है। रजत और निशु को भी इंटरनेशनल मीडिया ने स्थान दिया है।
30 दिसंबर 2022 की सुबह अपने होम टाउन उत्तराखंड के रुड़की जाते वक्त ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकरा गई थी और उसमें आग भी लग गई। हादसा इतना भयानक था कि पंत को खुद लगा था कि उनका वक्त पूरा हो चुका है, लेकिन फिर वहां दो फरिश्ते आए, जिन्होंने पंत की जान बचाई। ऋषभ पंत ने उन्हें मौत के मुंह से बचाने वाले उन दो युवाओं को अब खास तोहफा दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। दरअसल एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत लहूलुहान हालत में जैसे-तैसे कार से बाहर निकले, जिसके चंद मिनटों बाद ही गाड़ी धू-धू कर जलने लगी। दुर्घटनाग्रस्त कार के पास से कई गाड़ियां गुजरीं। कुछ लोगों ने वीडियो बनाया और चले गए, लेकिन दो लोग वहां से गुजर रहे थे और उन्होंने पंत को कार से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जिनका नाम था रजत और निशू। इन्हीं रजत और निशू को पंत ने अब स्कूटी गिफ्ट की है। ऑस्ट्रेलिया के स्पोर्ट्स चैनल के साथ बातचीत में रजत और निशू ने ऋषभ पंत की ओर से तोहफे में दी गई स्कूटी दिखाई है। सफेद रंग की इन दोनों स्कूटियों पर ऋषभ पंत का नाम लिखा हुआ है। जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं। ये दोनों युवा यूपी के रहने वाले हैं और स्कूटी भी यूपी की हैं। ऐसे हादसों में लोग दुर्घटनास्थल पर रुकते भी नहीं हैं, लेकिन ऋषभ की कार के एक्सीडेंट के बाद वहां से गुजर रहे रजत और निशू न सिर्फ रुके, बल्कि उन्हें आग से बचाने के लिए कंबल से भी ढंका। ऋषभ पंत आज भी उन दो युवाओं का अहसान मानते हैं। पंत ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर रजत और निशू की तस्वीर शेयर की थी।