देहरादून। उत्तराखंड में बर्फ पड़ने एवं कुछ जनपदों में विषम परिस्थितियों के मद्देनज़र अलग इंतज़ाम करने पड़ते हैँ। अत्यधिक बर्फ और रास्ते बंद रहने से खाद्य पदार्थों की भी किल्लत हो जाती है। इन्ही सबके चलते देहरादून के चकराता ब्लॉक के 156 सरकारी स्कूलों में 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। चकराता ब्लॉक के खाद्यान गोदामों में तीन महीने का राशन अभी से भेजा जा रहा है। बर्फबारी के दौरान अगर मार्ग बंद रहते हैं, तो इसके लिए आठ जेसीबी और एक स्नो कटर मशीन तैनात की गई है। उपजिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है।
शीतलहर चलने की चेतावनी
बृहस्पतिवार बारिश और बर्फबारी का असर देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 11 और 12 दिसंबर को हरिद्वार-ऊधमसिंह नगर जिलों को छोड़ बाकी सभी जिलों में पाला पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।