हरिद्वार। कांवड़ मेले को लेकर तैयारियां जारी हैं। इस बार कांवड़ यात्री काफी पहले से हरिद्वार आने लगे हैं तथा 7 करोड़ कांवड़ियों के हरिद्वार आने की संभावना है। यूं तो कांवड़ मेला 11 जुलाई से 23 जुलाई तक नोटिफाई किया गया है। 23 जुलाई को शिवरात्रि है, जल भरकर ले जाने वाले कांवड़िए इस दिन अपने आराध्य को जल अर्पित करेंगे। 13 जुलाई से 17 जुलाई तक पंचकों का प्रभाव है जिस अवधि में कम कांवड़ उठने की संभावना है। 16 जुलाई को हरेला का अवकाश है इस कारण 17 जुलाई से 23 जुलाई तक विद्यालयों में अवकाश प्रस्तावित है। इस बीच यदि कांवड़ की भीड़ ज्यादा बढ़ी तो छुट्टियों की संभावित तिथि को पीछे भी किया जा सकता है। जिलाधिकारी इस संदर्भ में शीघ्र ही आदेश जारी कर देंगे।