महिला ने गुरुजी को किया हनी ट्रैप, लाखों ऐंठे, नहीं छोड़ रही पीछा

रुद्रपुर: कभी साइबर क्राइम तो कभी अन्य तरीकों से अपराधी आमजन को शिकार बनाकर पैसा बना रहे हैँ। ऐसा ही एक मामला हनी ट्रैप का प्रकाश में आया है। उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में तैनात शिक्षक ने हनी ट्रैप के जाल में फंसकर 3.50 लाख रुपए गंवा दिए। आरोपी अब पीड़ित शिक्षक से और रुपयों की मांग कर रही है। रुपए नहीं देने पर आरोपियों ने शिक्षक का वीडियो वायरल करने की धमकी दी है। पीड़ित शिक्षक ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रकरण के अनुसार 28 अगस्त 2024 को एक महिला घबराई हुई अध्यापक की दुकान पर पहुंची थी। महिला ने टीचर से पानी मांगा तो उन्होंने पानी दे दिया। जाते समय महिला अपना मोबाइल नंबर टीचर को दे गई थी और कहा था कि जब रुद्रपुर आओ तो मिलकर जाना। तहरीर में बताया कि 31 अगस्त को वह अपने शिक्षक मित्र से मिलने के लिए रुद्रपुर आया हुआ था। इस दौरान उसने महिला के मोबाइल नंबर पर भी कॉल कर दिया। महिला ने बताया कि वह इंद्रा चौक पर है। आप वहां पर आ जाओ। इसके बाद टीचर इंद्रा चौक पहुंचा तो महिला ने घर पर चाय पी कर जाने को कहा। शिक्षक भी उसकी बातों में आ गया और चाय पीने महिला के घर चला गया। आरोप है कि शिक्षक, महिला के घर जाकर बैठा ही था कि महिला ने अपने कपड़े उतार दिए और चाकू की नोक पर शिक्षक के कपड़े भी उतरवा दिए। इसी दौरान वहां दो और व्यक्ति आए, उन्होंने भी पीड़ित शिक्षक के साथ मारपीट की। इसमें से एक व्यक्ति ने अपना नाम विवेक कुमार बाठला उर्फ विक्की बाठला बताया और उसने खुद को हाईकोर्ट का वकील भी बताया। जबकि दूसरे व्यक्ति ने खुद को बिलासपुर क्षेत्र का ग्राम प्रधान बताया। वहीं तीसरे व्यक्ति ने खुद को एंटी ह्यूमन पुलिस बताया। जिसके बाद तीनों ने मिल कर उसे बंधक बनाते हुए उसका मोबाइल एटीम कार्ड लूट लिए। इसके बाद उसके साथ मारपीट कर एटीएम कार्ड से भी हजार रुपए निकाले। इसके बाद भी आरोपी शिक्षक से पैसों की डिमांड करते रहे। आरोपियों ने बाद में एक लाख रुपए एक महिला के खाते में ट्रांसफर करवाए। पीड़ित ने बताया कि आरोपी अभी भी पैसों की डिमांड कर रहे हैं। न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *