हरिद्वार। द विनिंग एज संस्था की ओर से आज शिक्षा की ज्योति अभियान के तहत कक्षा एक से पांच के बच्चों को नोटबुक वितरित की गई।


संस्था की अध्यक्ष श्रीमती विभूति राज्यलक्ष्मी जनदेव ने बताया कि संस्था पिछले कई वर्षों से विभिन्न लोकोपयोगी कार्य करती आ रही है। विद्यालयों में बच्चों को मदद करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम शिक्षा की ज्योति चलाया जा रहा है जिसके तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 7 में नोटबुक का वितरण किया गया। इस अवसर पर कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को नोटबुक एवं अन्य सामान का वितरण किया गया। संस्था के स्वयंसेवी श्रीमती दीप्ति एवं श्रीमती सर्वेश इस अवसर पर उपस्थित रही। श्रीमती दीप्ति ने अवगत कराया कि भविष्य में संस्था से जुड़े लोग विद्यालय का अकादमिक स्तर सुधारने के लिए भी कार्य करेंगे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक श्रीमती कविता माहेश्वरी, डॉ. शिवा अग्रवाल, मो. हारून, सोनिया, राखी आदि ने संस्था का आभार व्यक्त किया।