नशे में बना रहे थे रील, गड्डी हो गयी सील, हवालत में उतरेगा शराब का नशा, देखें वीडियो

💢 ड्राइवर को भेजा हवालात के भीतर, कार हुई सीज

 

💢 अन्य 02 साथियों का भी पुलिस एक्ट में किया गया चालान

हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्रान्तर्गत गुरुकुल काँगडी हाईवे पर दिल्ली गाजियाबाद के युवकों द्वारा नशे मे गाडी चलाकर गाडी के उपर चढकर रील बनाकर हुडदंग किये जाने की सूचना पुलिस को मिली।

मौके पर पहुंची थाना कनखल पुलिस ने रील बनाने का शौकीन तीनो हुडदंगियों धीरज, शैलेन्द्र व मोहित को मर्यादा का पाठ पढ़ाते हुये उनका मेडिकल कराया गया। शराब पीने की पुष्टि होने पर चालक को हिरासत में लेते हुए स्वीफ्ट कार को सीज किया गया तथा अन्य दो व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया।

हरिद्वार आ रहे सभी लोगों को हरिद्वार पुलिस का स्पष्ठ संदेश है कि गंगा नगरी हरिद्वार की मर्यादा के साथ खिलवाड करने वालों के खिलाफ कोई रियायत नही की जायेगी ।

🔸पकड़े गए कार सवार-

1- धीरज पुत्र कृष्ण निवासी गांव उसमानपुर थाना उसमानपुर दिल्ली

2- शैलेन्द्र पुत्र रामपाल निवासी D-153 गली न0 03 करावालनगर दिल्ली

3- मोहित पुत्र नारायण सिहं निवासी गणोली थाना लोनी जिला गाजियाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *