हरिद्वार। 01 जनवरी से विद्यालयों में अध्यापकों का छुट्टी लेने और उसके रिकॉर्ड मेन्टेन करने का तरीका बदल जायेगा। बिना स्वीकृति के अवकाश पर जाने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही होगी। कार्यालय में छुट्टी स्वीकृत होने में कोई विलम्ब नहीं होगा।
एक खास मुलाकात में खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद श्री बृजपाल सिंह राठौर ने अवगत कराया कि नए सत्र से विद्यालयों में सहायक अध्यापकों एवं प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य द्वारा ली जाने वाली छुट्टियों का समस्त ब्यौरा एक चार्ट के रूप में विद्यालय में रखना होगा। उन्होंने कहा कि कतिपय प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्य द्वारा छुट्टी स्वीकृत कराये बिना ही अवकाश पर जाया जा रहा है। संज्ञान में आया है कि यह लोग संकुल प्रभारी को अपनी छुट्टी की एप्लीकेशन भेज देते हैं जिसकी कोई स्वीकृति पूर्व में नहीं कराई जाती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार बिना पूर्व स्वीकृति के छुट्टी पर जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की छुट्टियों का एक कैलेंडर विद्यालयों में रहे जिससे प्राप्त एवं शेष अवकाश का विवरण उससे मिल सके। उन्होंने कहा की कार्यालय स्तर पर छुट्टी स्वीकृति में विलम्ब नहीं होगा।