हरिद्वार। हाईटेंशन लाइनों के कारण बच्चों पर खतरा न मण्डराये, इसलिए प्राथमिकता के आधार पर विद्यालयों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाईनों को अन्यत्र शिफ्ट किया जाये। यह निर्देश सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की 42 बिन्दुओं पर सीसीआर में बैठक लेते हुए विद्युत विभाग के अभियन्ताओं को दिये।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि हाईटेंशन लाइनों के कारण बच्चों पर खतरा न मण्डराये, इसलिए प्राथमिकता के आधार पर विद्यालयों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाईनों को अन्यत्र शिफ्ट किया जाये तथा लाइन शिफ्टिंग का खर्च सांसद निधि से वहन किया जायेगा। उन्होंने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज में सम्मान व विशेष पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, इसलिए सांसद निधि की धनराशि को प्राथमिकता के आधार पर शिक्षा के क्षेत्र में खर्च किया जायेगा। उन्होंने विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या सहित विभिन्न विषयों पर विद्यालयों की डिटेल उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य शिक्षाधिकारी को दिये।