हरिद्वार। एक लम्बे समय से जनपद के प्राथमिक अध्यापकों की वरिष्ठता सूची त्रुटि रहित बनने का नाम ही नहीं ले रही है। एक बार फिर जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा कार्यालय की और से 31 दिसंबर 2020 तक नियुक्त शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी की गयी है। इस सन्दर्भ में पत्र जारी कर कहा गया है कि यदि शिक्षकों के विवरण में कोई त्रुटि है तो उपशिक्षा अधिकारी शिक्षकों के सेवा विवरण से मिलान कर साक्ष्य सहित एक सप्ताह के भीतर आपत्ति दर्ज करा दें।