हरिद्वार। हरिद्वार में पुलिस ने एक “संस्कारी” चोर को गिरफ्तार किया है। उसने दो दिन पहले एक मंदिर में पहले हाथ जोड़कर पूजा की, भगवान से अनुमति ली और फिर शिवलिंग पर रखा तांबे का नाग और अन्य सामान चोरी कर फरार हो गया। ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। भगवान के घर देर हैं, अंधेर नहीं, Haridwar Police ने इस बात को साबित करते हुए चोर दिनेश के साथ-साथ चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी अशफाक को भी गिरफ्तार कर लिया। चोरी का ये वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें चोर पूरे श्रद्धा भाव से चोरी करता नजर आ रहा है।
(खबर एवं वीडियो भाई मेहताब आलम की फेसबुक वॉल से)