शिक्षकों को दिया जायेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रशिक्षण, आईआईटी विशेषज्ञ समझाएंगे बारीकियां

हरिद्वार। उत्तराखंड के 13 जिलों के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों के 780 शिक्षक ( प्रत्येक जिले से 60 ) कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानि एआई के साथ कंप्यूटर कोडिंग में भी महारत हासिल करेंगे। दिल्ली आईआईटी के विशेषज्ञ इन शिक्षकों को एआई और कोडिंग की बारीकियां सिखाएंगे। पांच दिन का विशेष कोर्स दिल्ली आईआईटी के सोनीपत कैंपस में होगा। जबकि दूसरे चरण का कोर्स ऑनलाइन कराया जाएगा।

महानिदेशक-शिक्षा झरना कमठान के अनुसार समग्र शिक्षा अभियान के तहत इस कोर्स को प्रस्तावित किया गया था। इस माह के अंत में सोनीपत में कोर्स का पहला चरण शुरू हो जाएगा। राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए यह पहला मौका होगा जब उन्हें उच्च तकनीकी संस्थानों से विशेष पाठ्यक्रमों में पढ़ाई और प्रशिक्षण का अवसर मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *