देहरादून। अपने तरह के अलग मामले में प्रभारी शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने राजकीय इंटर कालेज उत्तरकाशी के एक शिक्षक का मानसिक परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। आरोप है कि शिक्षक ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया में अनर्गल बयानबाजी की।
प्रभारी शिक्षा निदेशक ने मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी को दिए निर्देश में कहा, सोशल मीडिया पर जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों पर अनर्गल टिप्पणी करने वाले शिक्षक का मानसिक परीक्षण कराया जाए। बताया गया कि शिक्षक को इस आरोप में पूर्व में निलंबित किया गया था।