हरिद्वार (डॉ. शिवा)। विकासखंड बहादराबाद जनपद हरिद्वार के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 17 में तैनात शिक्षिका विजयलक्ष्मी का चयन असम राज्य में आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय हरित महाकुम्भ में प्रतिभाग के लिये हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बहुउदय लोक सेवा संस्थान हरिद्वार उत्तराखंड के विद्यालयों के साथ विगत 13-14 वर्षों से अनेक कार्यक्रमों का संचालन अपने सहयोगी संस्था के साथ करता है।
ग्रीन एंड ग्रीन इंडिया-इंटरनेशनल एवं बहुउदय लोक सेवा संस्थान हरिद्वार द्वारा शिक्षिका विजय लक्ष्मी जो राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 17 में कार्यरत हैं, का चयन असम राष्ट्रीय हरित कुम्भ एवं शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम हेतु किया गया है। यह कार्यक्रम 24 जनवरी से 01 फ़रवरी 2025 तक जोराहट असम में आयोजित होगा। बहुउदय लोक सेवा संस्थान के अध्यक्ष ने इस सन्दर्भ में मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र प्रेषित कर शिक्षिका को कार्यमुक्त करने का अनुरोध किया था। यह भी विदित है की विजय लक्ष्मी की पहचान एक नवाचारी शिक्षिका के रूप में होती है उनके साथ देहरादून से एक अन्य शिक्षिका भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी।