शिक्षा का अधिकार डेस्क। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत के कंप्यूटर साइंस के प्रवक्ता गौरव मिश्रा ने प्राचीन ज्योतिष ग्रंथ सूर्य सिद्धांत के जटिल गणितीय पहलुओं को सरल और उपयोगी बनाने के लिए एक वेबसाइट बनाई है। इसका निर्माण काशी हिंदू विवि के ज्योतिष विभाग के संरक्षण में हुआ है। मंगलवार को मकर संक्रांति के मौके पर विश्वविद्यालय में विद्वानों व शोध छात्रों की उपस्थिति में इस वेबसाइट suryasiddhant.in का लोकार्पण हुआ। गौरव मिश्रा ने 2021 में सूर्य सिद्धांत पर पहला कंप्यूटर सॉफ्टवेयर भी विकसित किया था। दावा किया जा रहा है कि वेबसाइट के माध्यम से सृष्टि की शुरुआत से लेकर भविष्य के वर्षों तक ग्रहों के सटीक गणितीय गणना की जा सकेगी। इससे भारतीय पंचांग निर्माण की परंपरा को मजबूती मिलेगी। यह वेबसाइट डॉ. सुभाष पांडेय के निर्देशन में डॉ. गौरव मिश्रा ने डॉ. अमित कुमार मिश्रा के साथ मिलकर विकसित की है। वेबसाइट का उद्देश्य प्राचीन खगोलीय गणित को आधुनिक तकनीक से सरल बनाना है। विद्यालय के प्राचार्य राकेश दुबे और उप-प्राचार्य हरि शंकर सैनी ने इस प्रयास को ज्योतिष विज्ञान और भारतीय संस्कृति के क्षेत्र में एक विशेष उपलब्धि बताया।