हरिद्वार। लखनऊ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड में कनखल के स्वामी हरिहरानंद पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया।
प्रणव, सूरज, सृष्टि, तेजस्वी, वृंदा, अग्न्या, भव्या, अद्विका तथा श्रेष्ठा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में आठ ट्रॉफी, 17 पदक तथा 32 प्रमाण पत्र जीते। विद्यालय में इन छात्र-छात्राओं का भव्य स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य हेमा पटेल ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि इस ओलंपियाड का उत्कृष्ट अवार्ड विद्यालय को मिला है। लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल में 19 से 23 दिसंबर तक हुई प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, उत्तराखण्ड सहित श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश के कुल 46 शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया। पाक कला प्रतियोगिता में कक्षा 10 के सूरज और सृष्टि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पोस्टर प्रतियोगिता में तेजस्वी और भव्या दूसरे स्थान पर रहे। कठपुतली नृत्य प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में भारी प्रतिस्पर्धा के बीच छात्राओं ने तृतीय पुरस्कार जीता। कक्षा 7 की छात्रा वृंदा ने स्वरचित कविता प्रस्तुत कर युवा कवित्री पुरस्कार हासिल किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि इस वर्ष का जूनियर तथा सीनियर कॉन्क्लेव अवार्ड भी उनके विद्यालय को मिला। छात्र-छात्राओं की शानदार उपलब्धि पर विद्यालय में उनका भव्य स्वागत किया गया।