हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 25 में आज 7 दिवसीय समर कैंप का शुभारम्भ हुआ। समर कैंप में राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 25 से लगभग 40 बच्चे और राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 16 से 18 बच्चे उपस्थित रहे।
संदर्भ दाता के रूप में राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 25 की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रमा वैश एवं सहायक अध्यापक रवि कुमार गोस्वामी उपस्थित रहे। आज के दिवस में दोनों संदर्भदाताओं ने गढ़वाली बोली का बच्चों को ज्ञान कराया तथा गढ़वाली गानों पर लोकनृत्य सिखाया। बच्चों ने इस अवसर पर हिंदी के शब्दों को गढ़वाली में क्या कहते हैं इसका उच्चारण किया। अध्यापक के रूप में राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 16 की प्रधानाध्यापिका श्रीमती गीतांजलि शर्मा तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 25 से श्रीमती रीना कुकरेती उपस्थिति रहीं। समर कैंप को लेकर बच्चे खासे उत्साहित दिखे तथा उन्होंने पूर्ण रूपेण समय का सदुपयोग किया।