नवाचार एवं अनुसंधान के लिये हमेशा प्रयासरत रहें छात्र- बृजपाल सिंह राठौर

हरिद्वार। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, (SCERT) उत्तराखंड एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार(DST) एवं राष्ट्रीय नव परावर्तन फाउंडेशन (NIF) के तत्वावधान में मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय हरिद्वार के तत्वावधान में जनपद स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता DLEPC 2023-24 का आयोजन मां सरस्वती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बहादराबाद में किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर बृजपाल सिंह राठौर खण्ड शिक्षा अधिकारी (प्रतिनिधि मुख्य शिक्षा अधिकारी) द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके उपरांत विद्यालय के प्रबंधक अमित चौहान द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। जिला विज्ञान समन्वयक डॉ रविंद्र चौहान ने शॉल उड़ाकर उन्हें सम्मानित किया।

डॉ. संतोष कुमार चमोला ने इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के विषय में बताते हुए अवगत कराया कि वर्ष 2010 से यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है तथा इसे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बच्चों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए आरंभ किया गया है। छात्रों को विज्ञान में रुचि विकसित करने तथा प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त करने के उद्देश्य से कक्षा 6 से 10 के छात्र-छात्राओं अथवा जिनकी आयु 10 से 15 वर्ष के बीच है को इसमें अपना नवोन्वेष विचार तथा प्रोजेक्ट ऑनलाइन पंजीकृत करना होता है। राष्ट्रीय नव प्रवर्तन फाउंडेशन द्वारा शॉर्टलिस्ट होने के पश्चात प्रत्येक छात्र को ₹10000 की धनराशि उनके बैंक खाते में प्राप्त होती है। उक्त धनराशि के द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा प्रोजेक्ट तैयार कर उसको प्रदर्शनी में प्रतिभा करना होता है जनपद स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन करने के उपरांत उनका चयन राज्य स्तर पर इसके पश्चात राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों में से 60 महत्वपूर्ण वेसी विचारों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय नव प्रवर्तन फाउंडेशन द्वारा अपने राष्ट्रीय फेस्टिवल आफ इन्नोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप में सम्मिलित किया जाता है तथा प्रतिभागियों को जापान जाने का अवसर भी प्राप्त होता है। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा रिबन काटकर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया तथा प्रतिभागियों एवं मार्गदर्शन शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट एवं मॉडल का अवलोकन किया जिला विज्ञान समन्वयक डॉ रविंद्र चौहान ने अवगत कराया कि जनपद के सभी विकासखंडों से कल 1357 प्रतिभागियों ने अपने नवउंवेशी विचार पंजीकृत कर आए थे जिसमें से राष्ट्रीय नव प्रवर्तन फाउंडेशन द्वारा 134 विचारों को चयनित कर शॉर्टलिस्ट किया गया इस प्रतिभा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले 10% प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा विद्यालय के प्रबंधक अमित चौहान जी ने बताया की शिक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया जाता है। निर्णायक मंडल में डॉक्टर एम.एस. असवाल डॉ. भीम दत्त सेमवाल अनिल कुमार धीमान, विवेक कौशल और निफ प्रतिनिधि सुश्री दीप्ति द्वारा समस्त प्रतिभागियों के प्रोजेक्ट एवं मॉडल का अवलोकन एवं मूल्यांकन किया गया समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जनपद हरिद्वार में विज्ञान विषय तथा नवीन विषय विचारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस प्रकार के कार्यक्रमों का निरंतर चयन होता रहता है तथा विगत वर्षों में जनपद के प्रतिभागियों द्वारा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिभा किया गया इसके उपरांत प्रतिभागियों को मेडल, प्रतिभागिता प्रमाण पत्र एवं एक बैग पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया। इस अवसर पर सुरेश चंद, राजेश राय, विकास जवाड़ी, सुशील कुमार सैनी, जयकृत सिंह रावत, किशोरी सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ संतोष कुमार चमोला, श्रीमती रितु चौहान, श्रीमती कमला पंत द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *