राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर में आयोजित हुई क्रीड़ा प्रतियोगिताएं, छात्रों का शानदार प्रदर्शन, नेशनल गेम के प्रतिभागियों को भी किया पुरस्कृत

हरिद्वार। राजकीय महाविद्यालय, मरगूबपुर हरिद्वार में शैक्षिक सत्र 2024-25 का वार्षिक क्रीड़ा समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ0 रीता सचान एवं मुख्य अतिथि समाज सेवी एवं शिक्षाविद अहसान इलाही द्वारा किया गया। क्रीड़ा प्रभारी डाॅ0 मुकेश कुमार गुप्ता ने सभी खिलाड़ियो का परिचय कराते हुए महाविद्यालय की गरिमा बनाते हुए एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस भव्य आयोजन में सभी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ, जो छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।

मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं द्वारा विविध प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने पर बधाई दी और कहा कि खेल व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होते है। महाविद्यालय के छात्र राहिल एवं छात्रा शगुन द्वारा 38 वें नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करने पर सभी ने हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। क्रीड़ा प्रतियोगिता कार्यक्रम संजय अरोड़ा (कोच) के नेतृत्व में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में वालीबॉल में लुकमान की टीम को प्रथम स्थान, कबड्ड़ी में मौ0 अनस की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। छात्र वर्ग में लम्बी कूद में बिलाल, मौ0 अनस, मौ0 नोमान क्रमशः प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पर रहे। ऊंची कूद में क्रमशः मौ0 नोमान, दीपक, मौ0 आदिल प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पर रहे। भाला फेक में क्रमशः शोएब, मौ0 नोमान, मौ0 शाहिल प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पर रहे। चक्का फेंक में क्रमशः मौ0 आजाद, मौ0 नोमान, मौ0 शोएब प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेक में क्रमशः मौ0 राहिल, मौ0 अनस, मौ0 आदिल प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर रेस में दीपक प्रथम, अनस द्वितीय, नदीम तृतीय, स्थान पर रहे। 200 मीटर में दीपक प्रथम, मौ0 अकदस द्वितीय, मौ0 अनस तृतीय स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में लम्बी कूद में सानिया प्रथम, आईशा द्वितीय, अर्शी तृतीय स्थान पर रहे। भाला फेक में आईशा, अर्शी, मोनिका क्रमशः प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पर रहे। चक्का फेक में आईशा, अर्शी, शीतल एवं तन्नू कृमशः प्र्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेक में सानिया, आईशा, अर्शी कृमशः प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पर रहे। 1000 मीटर दौड़ में शगुन, प्रथम सानिया द्वितीय, सिमरन एवं मुर्शिदा सयुंक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में सानिया प्रथम, आईशा द्वितीय मुर्शिदा तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर में सानिया में प्रथम एवं अर्शे जहां द्वितीय स्थान पर रहे। छात्र चैंपियन के दीपक (बीए चतुर्थ सेमेंस्टर) तथा छात्रा चैंपियन सानिया (बीए चतुर्थ सेमेंस्टर)घोषित हुए। क्रीड़ा समारोह में डाॅ0 अनिल कटियार, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 कविता रानी, अमित कुमार शर्मा, निशांत सैनी, विशाल सिंह बिष्ट, अब्दुल रहमान, पिंटु कुमार एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे अंत में क्रीड़ा प्रभारी डाॅ0 मुकेश कुमार गुप्ता द्वारा सभी का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *