हरिद्वार। डाइट रुड़की के पूर्व प्रवक्ता मुजीब अहमद का देर रात निधन हो गया। वह 56 वर्ष के थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनचट्टी में कार्यरत प्रवक्ता मुजीब अहमद को बीते दिनों हृदयघात के चलते रूड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उनको हार्ट में स्टंट डाले गये थे और उनकी स्थिति सुधर रही थी। कल देर रात उनका रक्तचाप फिर अनियंत्रित हुआ जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें देहरादून अस्पताल ले जाने की सलाह दी। देहरादून ले जाते वक़्त बिहारीगढ़ के नजदीक उन्होंने दम तोड़ दिया। मुजीब अहमद बेहद हंसमुख एवं मिलनसार व्यक्ति थे एवं काफी साल रूडक़ी डाइट में तैनात रहे। मुजीब के निधन से शिक्षक जगत में शोक व्याप्त हो गया। अल्पायु में निधन पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन ने शोक जताया है। अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि मुजीब अहमद का निधन अपूरणीय क्षति है।