हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में सोमवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक सिरफिरे प्रेमी ने बीच सड़क पर अपनी प्रेमिका का चाकू से गला रेत डाला। गंभीर रूप से घायल युवती सड़क पर पड़ी मदद को चिल्लाती रही, उसको अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। घटना सिडकुल क्षेत्र के नवोदय नगर कॉलोनी की है। मृतका की पहचान अंशिका यादव (22) निवासी सीतापुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वह सिडकुल की एक निजी फैक्ट्री में काम करती थी और औद्योगिक क्षेत्र में ही किराए पर रह रही थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अंशिका का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो अक्सर उससे मिलने आता था। सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे अंशिका और आरोपी युवक को नवोदय नगर की सड़क पर साथ टहलते देखा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई। तभी युवक ने अचानक जेब से चाकू निकाला और अंशिका के गले पर वार कर दिया। युवती वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ी।