यूथ एवं इको क्लब के बजट के बाद जारी हो रही विकास अनुदान की दूसरी किस्त

हरिद्वार। सरकारी स्कूलों के लिए पुस्तकालय और यूथ एवं ईको क्लब के लिए एक करोड़ रुपये से भी अधिक का बजट जारी किया गया है। इसमें जिले के 924 स्कूलों में यूथ एवं इको क्लब और पुस्तकालय का 186 स्कूलों को लाभ मिल सकेगा। शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा एक से 12 तक के सरकारी स्कूलों में पुस्तकालय और यूथ एवं इको क्लब की स्थापना की जाती है। पुस्तकालयों में किताब और उन्हें रखने के लिए अलमारी, कुर्सी, मेज आदि रखी जाती है, ताकि बच्चे पुस्तकालयों में पाठ्यक्रम के अलावा भी अन्य किताबों का अध्ययन कर सकें। यूथ एवं इको क्लब की ओर से पर्यावरण, स्वच्छता आदि के लिए कार्य किया जाता है। इसमें स्कूलों में उपकरण और पेड़, पौधे आदि खरीदने पड़ते हैं। इसी के साथ विकास अनुदान की दूसरी किस्त भी जारी हो रही है।

पुस्तकालय के लिए प्राइमरी वर्ग के 64 स्कूलों के लिए नौ लाख 60 हजार, जूनियर में 29 स्कूलों का पांच लाख 80 हजार, 93 इंटर कॉलेज के लिए 15 लाख 40 हजार पुस्तकालय का बजट जारी किया गया है। जबकि यूथ एवं इको क्लब के लिए प्राइमरी में 663 स्कूलों के लिए 33 लाख 15 हजार, जूनियर वर्ग के 168 स्कूलों के लिए 25 लाख 20 हजार और 93 इंटर कॉलेजों के लिए 23 लाख 25 हजार रुपये का बजट जारी किया गया है। इससे जिले को एक करोड़ 12 लाख 40 हजार रुपये का बजट आवंटित हुआ है। इसी बजट से पुस्तकालय एवं यूथ एवं ईको क्लब के लिए सभी वर्ग के स्कूलों को अलग-अलग पैसा मिलेगा। मुख्य विकास अधिकारी के.के. गुप्ता की ओर से बजट से पुस्तकालय और यूथ एवं इको क्लब तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। कहा है कि बजट जारी होने पर लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *