पिछले दस दिन से लापता शिक्षक का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। शिक्षक की तलाश में कोतवाली पुलिस की कई टीमें लगी हैं। हरिद्वार और यूपी के जिला बिजनौर में कई जगह शिक्षक की तलाश की जा चुकी है। शिक्षक की तलाश के लिए जंगल में कॉम्बिंग करने के साथ ही ड्रोन से भी तलाशी ली गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। विगत 11 अप्रैल को बिशनपुर कुंभीचौड़ निवासी शिक्षक सुनील रावत लापता हो गए थे। कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि शिक्षक सुनील रावत को तलाशने के लिए पुलिस टीमें बनाई गई हैं। क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं। पुलिस टीम ने एसडीआरएफ के साथ झंडीचौड़ से लगे जंगल में शुक्रवार को कॉम्बिंग की और शनिवार को ड्रोन भी उड़ाया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। पुलिस टीम रविवार को भी भाबर के जंगलों में शिक्षक की तलाश में जुटी रही। उधर, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ नैनीडांडा ब्लॉक शाखा के पदाधिकारियों की बैठक में लापता शिक्षक सुनील रावत के अ भी तक न मिलने पर चिंता जताई गई। ब्लॉक अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह नेगी ने शासन-प्रशासन से शिक्षक को जल्द ढूंढने की मांग की है। इस संबंध में थाना धुमाकोट, उप खंड शिक्षा अधिकारी नैनीडांडा और लैंसडौन के विधायक महंत दिलीप रावत को ज्ञापन सौंपे गए हैं। बैठक में राजेंद्र रावत, जसपाल रावत, रमाकांत ध्यानी, मुकेश भट्ट, कुलदीप कुमार, सुरेंद्र पटवाल, जितेंद्र रावत, अतुल कुमार आदि मौजूद रहे।