शिक्षा का अधिकार डेस्क। उत्तराखंड में खासकर पहाड़ों में कई सरकारी स्कूल कम छात्र संख्या से जूझ रहे हैं। ताज़ा मामला एक ऐसे स्कूल का सामने आया है जहाँ छात्र संख्या शून्य हो गयी है। अब प्रभारी प्रधानाध्यापक ने उपशिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है।
पौड़ी जनपद एक लंबे समय से स्कूलों में छात्रों की कमी से जूझ रहा है। वहां कई स्कूल ऐसे हैं जो बंद होने की कगार पर है। ताजा मामला विकासखंड रिखणीखाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कंडिया मल्ला का सामने आया है जहाँ छात्र संख्या शून्य हो गयी है। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने उपशिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए अपने द्वारा किये प्रयासों की जानकारी दी है।