हरिद्वार। आज मुख्यमंत्री ( 20 दिसंबर ) हरिद्वार आ रहे हैँ। मध्य शहर से ही सीएम खनन न्यास निधि से कराए जाने वाली कुल 50 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें मुख्य रूप से 8 करोड़ 88 लाख की लागत से राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सालियर को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने की योजना है। सालियर प्राथमिक विद्यालय को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जायेगा।