सरकारी वेबसाइट्स पर साइबर हमले से नहीं निकल सका वेतन

देहरादून। उत्तराखंड में गुरूवार को अचानक हुए साइबर हमले ने सबको हैरत में डाल दिया है। इस हमले से पूरा आईटी सिस्टम हिल गया है। राज्य में पूरा सरकारी काम ठप पड़ा हुआ है। जिसके चलते कर्मचारियों का वेतन तक नहीं निकल पाया है।
दरअसल सीएम हेल्पलाइन (CM helpline) समेत 90 वेबसाइटों को हैकरों द्वारा हैक कर लिया गया है। इस वजह से सचिवालय समेत किसी भी सरकारी दफ्तर में काम नहीं हुआ है। जानकारी ये भी सामने आई है साइबर हमला इतना खतरनाक था कि सिक्योर इंटरनेट सर्विस यूके स्वान (uk swan) के अलाव सबसे अहम स्टेट डाटा सेंटर भी इसकी चपेट में आ गया। इसी तरह देखते ही देखते एक के बाद एक सारी वेबसाइट बंद हो गई। इस मुसीबत से छुटकारा पाने के लिए सरकार की आईटी टीम कल से मशक्कत कर रही है। साइबर हमले के कारण एहतियातन वेबसाइट पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है। आईटी टीम कारणों का पता लगाकर उसके निवारण का प्रयास कर रही है जब सर्वर पूर्ण रूप से सुरक्षित हो जाएगा उसके बाद ही यह वेबसाइट पुनः संचालित की जाएगी। सरकारी सूत्रों के अनुसार आज शाम तक वेबसाइट के संचालन की उम्मीद है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *