ऑल इंडिया स्केटिंग चैंपियनशिप में रोलर स्केटिंग अकैडमी का दबदबा, शानदार प्रदर्शन कर जगह बनाई

हरिद्वार। फर्स्ट ऑल इंडिया रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन आज डीपीएस दौलतपुर में किया गया जिसमे  पूरे भारतवर्ष से करीब 200 स्केटर्स ने प्रतिभाग़ किया। स्केटर्स के प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया।भर उम्र के बच्चों ने अपने अपने वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया जिसमें रोलर स्केटिंग अकैडमी के बच्चे छाए रहे। प्रतियोगिता का शुभारम्भ अध्यक्ष तथा प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया।

दो दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगियों में  अंडर सिक्स आयु वर्ग में प्रभाष प्रथम रहे  जबकि अंडर 8 आयु वर्ग में आरुष गुप्ता तृतीया एवं अंडर 10 आयु वर्ग में तत्सव प्रथम, युवान गुप्ता द्वितीय रहे। अंडर 12 आयु वर्ग में युग मांगलिक प्रथम अभी अग्रवाल द्वितीय तथा तेजस्व पाल तृतीय रहे। अंडर 14 आयु वर्ग में आराध्या पाल प्रथम रही तथा बालक वर्ग के अंडर 14 में दिव्यांश जोशी द्वितीय रहे। अंडर 16 आयु वर्ग में उदित सैनी द्वितीय रहे तथा  16  वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में लविश प्रथम रहे।

इनलाइन स्केटर का भी इस प्रतियोगिता में दबदबा रहा। जिसमें अंडर 6 यू वर्ग में विदुषी नाथ प्रथम रही। अंडर 8 आयु वर्ग में वृद्धा प्रथम रही। 10 वर्ष आयु वर्ग में रूद्र पटेल प्रथम रहे तथा कार्तिक नैथानी द्वितीय रहे। अंडर 12 आयु वर्ग  में हार्दिक पटवाल प्रथम रहे तथा नक्श गुप्ता द्वितीय तथा देव चौधरी तृतीय रहे  इसी आयु वर्ग में बालिकाओं में अनन्या सिंह द्वितीय तथा काव्य तृतीय रही। अंडर 16 आयु वर्ग में कार्तिक सैनी प्रथम रहे।

हरिद्वार रोलर स्केटिंग अकैडमी के संचालक शांतनु मांगलिक ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा बताया इस प्रतियोगिता का दूसरा भाग कल डीपीएस दौलतपुर में होने वाला है जिसमें 500 मी कैटेगरी की रेसेस कराई जाएगी उसमें भी यह सभी बच्चे भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *