अपनी त्याग और तपस्या से आदमी बनता है महान- राव अफाक़ अली

हरिद्वार। ग्राम सलेमपुर में महऋषि वाल्मीकि जयंती पर झंडा फहराते हुए जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि जात पात ऊंच नीच से कोई बड़ा नही बन सकता बल्कि अपनी काबिलियत का लोहा महऋषि वाल्मीकि ने कुछ इस तरह मनवाया की भगवान श्री राम के पुत्रों लव और कुश को शिक्षा दी और रामायण के रचियता बने , इससे यह साबित होता है की किसी बड़ी जाति मे जन्म लेने से ही इंसान बड़ा नही बनता बल्कि अपनी त्याग तपस्या सदभावना प्रेम और इंसानियत पर चलने से ही इंसान इतना बड़ा बन जाता है की वह लोगो के दिलो दिमाग में ताउम्र बस जाता है। ईश्वर अल्लाह ने हर जाति हर धर्म हर कोम को अपने मैसेंजर भेज कर उनकी भाषा और जबान में उनको इंसानियत का पाठ पढ़ाया और अपनी इबादत करने के लिए बताया, सभी धर्म जाति के मैसेंजर धर्म गुरुओं ने प्यार मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम दिया और एक दूसरे की मदद करने सेवा करने और मिल जुल कर रहने का पाठ पढ़ाया अब जो भी धर्म गुरु जात पात हिंदी मुस्लिम ऊंच नीच का भेद करते है और लड़ाने का काम करते है वह पाखंड और शैतान है इसलिए हमे चाहे श्री राम हो या श्री कृष्ण ख़्वाजा मुईनुद्दीन हो या अलाउद्दीन साबिर हो या रविदास महाराज या महर्षि वाल्मिकी चाहे गुरुनानक सबसे अच्छी सीख लेकर सामाज को जोड़ना चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राव आफाक अली का आशु तेशवर, विशाल कांगडा, नरेश तेशवर, नरेंद्र कांगडा, मुकेश कांगडा, प्रदीप कांगडा, गुलशन कांगडा, अक्षय कांगडा गोरव कांगडा, राहुल सौदाई, अरुण सौदाई संजीव सौदाई, अरुण कांगडा, नवीन कांगडा, संजीव झंझोती सोमवारी कांगडा आदि ने स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *