हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक विद्यालय सजनपुरा में तैनात शिक्षिका श्रीमती अनिता यादव के पुत्र रक्षित यादव का चयन बतौर साइंटिस्ट लेवल-10 पर हुआ है। रक्षित के चयन ने शिक्षक परिवार को गौरवान्वित किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलंकार विहार कनखल निवासी रक्षित यादव ने गेट परीक्षा में आल इंडिया 44 वीं रैंक हासिल कर भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक पद ( स्तर-10) पर चयनित हुए हैं। रक्षित के पिता राजेश यादव हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर एसएसई पद पर हैं। वहीं माता अनिता यादव प्राइमरी स्कूल सजनपुरा में शिक्षिका हैं। रक्षित बचपन से ही होनहार रहे हैँ तथा उनकी प्रारंभिक शिक्षा कनखल के डीएवी पब्लिक स्कूल से हुई है। इसके बाद कि पढ़ाई एनआईटी कुरुक्षेत्र से की है। रक्षित के चयन से परिवार में ख़ुशी का माहौल है।