राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर प्रेस क्लब में कार्यक्रम आयोजित, जवाबदेह एवं सटीक पत्रकारिता पर हुई चर्चा

प्रेस एवं प्रशासन के बीच निरंतर संवाद बना रहेगा –  अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान

हरिद्वार। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब सभागार में बढ़ती गलत सूचना के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा करना विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी पी.आर. चौहान कार्यक्रम ने शामिल हुए। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष/महामंत्री एवं प्रभारी जिला सूचना अधिकारी ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।

मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई इव शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज एआई के युग में अपने आप को अपडेट एवं सावधान रखने की आवश्यकता है तथा टेक्नोलॉजी के युग में भी अपडेट रहना जरूरी है ।

उन्होंने कहा कि आज की गोष्ठी की जो थीम है बढ़ती गलत सूचना के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा करना इस पर सभी को खबर प्रकाशित करने से पूर्व संवाद करना जरूरी है। संवाद से ही विश्वसनीयता के साथ सही सूचना उपलब्ध होगी उन्होंने कहा कि आज सनसनी खेज खबर बनाने के लिए भ्रामक हेडलाइन तैयार की जा रही है, हेडलाइन से ही खबर की स्थिति का पता चल जाता है। उन्होंने कहा कि प्रेस और प्रशासन के बीच बेहतर संवाद बनाए रखने के लिए समय समय पर गोष्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पी.आर. चौहान ने प्रेस प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज प्रेस की विश्वसनीयता को फर्जी खबरों, पेड न्यूज, पीत पत्रकारिता के माध्यम से सूचनाओं के प्रसार से कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। फर्जी खबरों का प्रसार अक्सर सोशल मीडिया के माध्यम से फैलता है तथ्यों को तोड़ मरोड़ के पेश करता है तथा आमजन मानस को गुमराह करता है इसके लिए यह जरूरी है कि हमें अपने आप को एक्टिव रखना जरूरी है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर कहा की मातृशक्ति सभ्य एवं पढ़ी लिखी होगी तो दो परिवार एवं समाज आगे बढ़ेगा।उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं प्रेस के बीच में संवाद निरंतर होता रहेगा,जिससे कि जो भी समस्याएं होगी संवाद करने से ही समाधान होगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष प्रेस क्लब धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि आज गलत सूचनाओं से समाज को गुमराह किया जा रहा है, जिससे लोकतंत्र के एक स्तंभ के रूप में प्रेस की भूमिका कमजोर होती है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में प्रेस को सम्मान देते की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं प्रेस के बीच में संवाद निरंतर बना रहना चाहिए, जिससे कि शासन प्रशासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जन मानस तक उपलब्ध हो सके तथा जनपद प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर हो सके। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार आदेश त्यागी,रजनीकांत शुक्ला,त्रिलोकचंद भट्ट,राहुल वर्मा, बृजेंद्र हर्ष,प्रशांत शर्मा ने बढ़ती गलत सूचना के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा करना के विषय पर विस्तार से अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्रेस क्लब द्वारा मुख्य अतिथियों को मोमेंटो एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया। प्रभारी जिला सूचना अधिकारी रति लाल शाह ने सभी प्रेस प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रेस एवं प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाएगा तथा आपसी समन्वय से ही जनपद के विकास एवं प्रगति के लिए कार्य करेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित होने पर सभी मुख्य अतिथियों एवं प्रेस प्रतिनिधियों का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. शिवा अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुनील दत्त पांडे, महामंत्री दीपक मिश्रा, बालकिशन शास्त्री, शशि शर्मा, श्रवण झा, काशीराम सैनी, अमित शर्मा, शैलेन्द्र गोदियाल, मुकेश वर्मा, ललितेन्द्र नाथ, वसंत कुमार, कुमकुम शर्मा, सुदेश आर्य, सूर्यकांत बेलवाल, नरेश दिवान शैली, नवीन पांडे, दुष्यंत कुमार,वैभव भाटिया सहित सूचना अनेक संस्थानों के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रेस प्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *