हरिद्वार। उत्तराखंड में शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ 156 प्रारंभिक शिक्षकों पर कार्यवाही के संकेत दिये हैँ। विभाग ने 156 शिक्षकों की सूची जारी की है जिसमें मानसिक एवं अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित शिक्षक हैँ।
विदित हो की महानिदेशालय ने 16 अक्टूबर, 2024 को जारी पत्र के माध्यम से इन शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इन शिक्षकों के खिलाफ अनिवार्य सेवानिवृत्ति की कार्रवाई की जानी है। जो सूची इस समय मीडिया में वायरल हो रही है उसमे 50 वर्ष से कम उम्र के शिक्षक भी है। वहीँ शिक्षक संगठनों ने इस तरह जबरन सेवानिवृत किये जाने का विरोध किया है।