हरिद्वार/ देहरादून। प्रदेश में शिक्षकों को पूरे सेवाकाल में तीन पदोन्नति दिए जाने की तैयारी है। शिक्षा निदेशालय इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजेगा। शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को निर्देश दिए हैं। वर्तमान में शिक्षकों को मुश्किल से एक से दो पदोन्नति मिल पा रही है। जनपद हरिद्वार की स्थिति तो और बदतर है। यहाँ शिक्षकों को 16-16 साल से प्रमोशन नहीं मिल पाया है। कई कई बार वरिष्ठता सूची संशोधित होने के बावजूद भी सटीक सूची नहीं बन पाई है।