हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक विद्यालय भगतनपुर विकासखंड बहादराबाद से सेवानिवृत होने वाले शिक्षक प्रदीप धीमान को विद्यालय परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर प्रदीप धीमान ने कहा कि सेवानिवृत्ति का यह अवसर न केवल मेरे कार्यजीवन का समापन है, बल्कि एक नए अध्याय की शुरुआत भी है। इस यात्रा में कई उतार-चढ़ाव आए, पर हर चुनौती ने मुझे मजबूत बनाया और हर सफलता ने मुझे गर्वित किया। इस मौके पर मैं उन सभी पलों को याद करना चाहता हूँ, जो मेरे लिए अनमोल हैं। आप सभी का साथ मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण रहा है। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाध्यापक पुष्प भारती ने उन्हें शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ मौजूद रहा।