हरिद्वार । रूड़की के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर दसवीं की छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रुड़की कोतवाली क्षेत्र में एक सरकारी विद्यालय है। यहां करीब दो हजार से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं। दसवीं की एक छात्रा का आरोप है कि करीब एक सप्ताह पूर्व शिक्षक ने स्कूल परिसर में ही अकेले में उसके साथ छेड़छाड़ की थी।आरोप है कि विरोध करने पर शिक्षक ने छात्रा को फेल करने की धमकी दी थी। छात्रा इससे काफी डरी हुई थी। इस बीच हिम्मत जुटाकर छात्रा ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने सिविल लाइन्स कोतवाली में शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।