केंद्रीय विद्यालय से पढ़ी पहाड़ की बेटी बनी सेना में फ्लाइंग अफसर

जोशीमठ से गार्गी उनियाल का चयन भारतीय वायुसेना में फलाइंग आफिसर पद पर हुआ है। गौरतलब है कि गार्गी उनियाल की दसवीं और इन्टरमीडिएट शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय जोशीमठ से हुई जिसके उपरांत प्रौद्योगिकी स्नातक ( B.tech ) कम्प्यूटर साइंस ब्रांच में गोविन्द बल्लभ पन्त इन्जिनियरिंग कालेज घुडदौडी , पौड़ी गढ़वाल से इसी वर्ष 2024 में पूरी हुई । गार्गी का वायु सेना में जाने का जुनून ही उन्हें इस मुकाम तक खींच लाया । उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की । इस पद पर गार्गी का चयन AFCAT प्रवेश परीक्षा के माध्यम से हुआ। बता दें कि इन्होंने CDS परीक्षा 2 बार उत्तीर्ण की है । यह जोशीमठ शहर से बड़ी उपलब्धि है और इस चयन से समस्त जोशीमठ क्षेत्र का मान बढा है। गार्गी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है , और साथ ही सभी विद्यार्थियों को कठोर परिश्रम से सफलता पाने का संदेश भी दिया है। गार्गी के पिता दिनेश उनियाल साहसिक खेल से जुड़े हैं और उनकी माताजी ग्रहणी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *