हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज मुख्य विकास अधिकारी से उनके कार्यालय में मुलाक़ात की। पदाधिकारियों ने शैक्षिक क्रियाकलाप से अवगत कराया तथा शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण की मांग की।
आज राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल भट्टाचार्य के नेतृत्व में जिले की मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोंडे से उनके कार्यालय में मिला। इस अवसर पर उनका बुके देकर स्वागत किया गया। गोपाल भट्टाचार्य ने सीडीओ से वार्तालाप में जनपद में चल रही शैक्षिक गतिविधियों से अवगत कराया तथा शिक्षकों की लंबित मांगो के निस्तारण की मांग की। उन्होंने ONGC बालिका शौचालय की तीसरी किश्त का 5 साल से पैसा ना आने की समस्या से अवगत कराया। साथ ही जिले में चल रहे बिन मान्यता प्राप्त स्कूल और मदरसा के संदर्भ में बात की गई। इस अवसर संत कुमार, महामंत्री बहादराबाद चंद्रकांत बिष्ट, खानपुर अध्यक्ष प्रमोद अदाना अमित कश्यप सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।