हेतमपुर प्राथमिक स्कूल पहुंचे NCERT के प्रोफेसर डॉ. रंजन, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

हरिद्वार ( डॉ. शिवा अग्रवाल )। NCERT के प्रोफेसर रंजन कुमार ने आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय हेतमपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल की व्यवस्थाओं को नजदीक से देखा तथा बच्चों से संवाद स्थापित किया। डॉ. रंजन स्कूल के माहौल से प्रभावित दिखे।

इन दिनों पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एनसीईआरटी के प्रोफेसर डॉ. रंजन कुमार बिस्वास विकास खंड बहादराबाद के विद्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैँ। विगत दिनों उन्होंने राजकीय प्राथमिक एवं जूनियर स्कूल टिबड़ी का निरीक्षण किया था। इस कड़ी में वह राजकीय प्राथमिक विद्यालय हेतमपुर पहुंचे तथा विद्यालय व्यवस्थाओं को नजदीक से देखा। डॉ. रंजन ने कक्षा में पहुंचकर बच्चों से संवाद किया। उन्होंने कहा की देश भर में नई शिक्षा नीति लागू हो चुकी है। सरकार विद्यालयों को निपुण बनाने की दिशा में कार्यरत है। रुट लेवल पर शिक्षकों का दायित्व है कि वह बच्चों को मेहनत एवं लगन से अध्यापन कराएं। इस अवसर पर उनके साथ जिला समन्वयक नमिता पंत, दिव्यांग समन्वयक श्रीमती साधना शर्मा, प्रधानाध्यापक सीमा रानी, मनोज सहगल, चंद्रकांत बिष्ट, रीनू गोयल, गार्गी, लक्ष्मी पंवार, पूजा सिंह, रश्मि श्रीवास्तव, पूजा उनियाल, अनुराधा नवानी, जगबीर सिंह कंडारी, जयप्रकाश, संगीता नहारिया आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *