हरिद्वार। NCERT के प्रोफेसर रंजन कुमार ने आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं. 25 टिबड़ी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल की व्यवस्थाओं को नजदीक से देखा तथा बच्चों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने स्कूल संचालन के लिये स्टॉफ की प्रशंसा की।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज एनसीईआरटी के प्रोफेसर डॉ. रंजन कुमार बिस्वास ने आज विकास खंड बहादराबाद के विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस कड़ी में वह राजकीय प्राथमिक विद्यालय टिबड़ी पहुंचे तथा विद्यालय व्यवस्थाओं को नजदीक से देखा। डॉ. रंजन ने कक्षा में पहुंचकर बच्चों से संवाद किया। उन्होंने कहा की देश भर में नई शिक्षा नीति लागू हो चुकी है। सरकार विद्यालयों को निपुण बनाने की दिशा में कार्यरत है। रुट लेवल पर शिक्षकों का दायित्व है कि वह बच्चों को मेहनत एवं लगन से अध्यापन कराएं। इस अवसर पर उनके साथ जिला समन्वयक नमिता पंत, दिव्यांग समन्वयक श्रीमती साधना शर्मा, प्रधानाध्यापक रमा वैश, मनोज सहगल, चंद्रकांत बिष्ट, रवि कुमार गोस्वामी आदि उपस्थित थे।