हरिद्वार। राज्य के 13 जिलों के 1734 निजी, सरकारी और अर्द्ध सरकारी विद्यालयों में चार दिसंबर से परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण शुरू होगा। इसका मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं की दक्षता का आकलन करना है। विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर चयनित विद्यालयों में शत- प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। सर्वेक्षण कार्य के लिए महानिदेशक ने विशेष पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी कर दी है। नैनीताल जिले में सर्वे के लिए अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा परिषद एसपी सिंह को विशेष पर्यवेक्षक बनाया गया है। चंपावत के लिए दिनेश चंद्र गौड़ विभागाध्यक्ष सीमैट देहरादून, उत्तरकाशी के लिए निदेशक प्रारंभिक शिक्षा आरके उनियाल, पौड़ी के लिए अपर निदेशक सीमैट अजय कुमार नौड़ियाल, चमोली के लिए अपर निदेशक गढ़वाल मंडल एसबी जोशी, रुद्रप्रयाग के लिए अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा रघुनाथ लाल आर्या को जिम्मेदारी दी है।