हरिद्वार। प्राथमिक शिक्षकों के अकादमिक अनुसमर्थन हेतु संकुल स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन विभिन्न संकुल केंद्रों पर किया गया। जिसमें प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
विदित हो कि अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण विभाग उत्तराखंड के निर्देश पर प्राथमिक शिक्षकों के अकादमिक अनुसमर्थन हेतु संकुल स्तरीय बैठकों का हर माह आयोजन किया जा रहा है। अब इन बैठकों कल नये सत्र से पुनः शुरू किया गया है। पहले दो संकुलों को मिलाकर एक जगह बैठक कि जा रही थी इस बार व्यवस्था में फेरबदल करते हुए हर संकुल में बैठक आयोजित होगी। आज की बैठक राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 में आयोजित की गयी एवं कई विषयों पर चर्चा हुई। चर्चा का मुख्य बिंदु सीखने के प्रतिफल पर केंद्रित था। इस अवसर पर मनोज पंत, संकुल प्रभारी राजेश खन्ना, देवयानी, ऋतु पांडे, मो. हारून, सुल्तान सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।