राष्ट्रीय खेल तैयारी कैंप में नाबालिक हॉकी खिलाड़ी से दुष्कर्म का आरोपी कोच गिरफ्तार

हरिद्वार। हरिद्वार में राष्ट्रीय खेलों के तैयारी कैंप में हॉकी की एक नाबालिग खिलाड़ी ने कोच पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने कोच को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया। मामले में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। उत्तराखंड में 28 जनवरी से होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए राज्य के खिलाड़ी तैयारियों में जुटे हैं। इसी क्रम में हरिद्वार के रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में कैंप चल रहा है। रविवार रात एक नाबालिग हॉकी खिलाड़ी ने सिडकुल थाने पहुंच कर अपने कोच पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी कोच को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी कोच ने अपना नाम भानू प्रकाश पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी टनकपुर जिला चंपावत बताया है। पुलिस ने आरोपी कोच के खिलाफ पोक्सों, दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी कोच को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश उसको जेल भेज दिया गया है, पूरे प्रकरण की जांच सीओ सीटी जूही मनराल को सौपी गयी है। जांच के दौरान इस घिनौनी घटना में ओर किसी के शामिल होने के साक्ष्य मिलते हैं तो पुलिस उसके खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लायेगी। उधर, पीड़िता का जिला अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *