मोबाइल के जरिए लोकेशन ट्रेस करते हुए ऑनलाइन हाजिरी भरने की व्यवस्था का शिक्षकों ने विरोध शुरू कर दिया। प्राथमिक शिक्षकों के बाद जूनियर और माध्यमिक शिक्षकों ने भी इस पर आपत्ति जताई है। महानिदेशक और बेसिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन भेजते हुए शिक्षकों ने दो टूक कहा कि जब तक सरकार संसाधन और रिक्त पदों पर पर्याप्त शिक्षक नियुक्त नहीं करती, तब तक कोई ऑनलाइन हाजिरी नहीं भरेगा।
जूनियर शिक्षक संघ के प्रदेश विनोद थापा ने कहा कि इन दिनों विभागीय अधिकारी शिक्षकों पर मोबाइल के जरिए लोकेशन के साथ ऑनलाइन हाजिरी भरने का दबाव बना रहे हैं। यह हाजिरी विद्या समीक्षा केंद्र को नियमित रूप से देने के आदेश दिए जा रहे हैं। यह पूरी तरह से गलत है। उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध नहीं है। स्कूल के ऑनलाइन काम करने के लिए भी शिक्षकों को स्कूल से कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।
राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री रमेश चंद्र पैन्यूली ने कहा कि काफी स्कूलों में बायोमीट्रिक हाजिरी की व्यवस्था हो चुकी है। दूरदराज के दुर्गम क्षेत्रों में निसंदेह नेटवर्क की समस्या होती है। सरकार को चाहिए कि वो या तो पूरे संसाधन मुहैया कराए या फिर व्यवहारिक व्यवस्थाएं ही लागू करे।